New Delhi, 9 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने उपPresident सीपी राधाकृष्णन की ओर से दी गई हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करना सम्मान की बात है.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने Prime Minister Narendra Modi को उनके 24 वर्षों की समर्पित सेवा पूरी करने और 25वें गौरवशाली वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई दी थी. उपPresident ने अपने संदेश में पीएम मोदी की ‘राष्ट्र प्रथम’ की दृष्टि को भी सराहा. इस पर Thursday को Prime Minister Narendra Modi ने प्रतिक्रिया दी और कहा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन जी, आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए धन्यवाद.”
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने देश की सेवा करना और 140 करोड़ भारतीयों के सपनों व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
इससे पहले, उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि Prime Minister मोदी ने राज्य स्तर पर पहले और अब India के प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा की है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi को समर्पित सेवा के 24 साल पूरे करने और Government के मुखिया के रूप में (पहले राज्य स्तर पर और अब India के प्रधान सेवक के रूप में) 25वें गौरवशाली वर्ष में प्रवेश करने पर मेरी हार्दिक बधाई. ‘राष्ट्र प्रथम’ के आपके दृष्टिकोण ने India को 5 अर्थव्यवस्थाओं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है. इसने 25 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है.”
उपPresident ने आगे लिखा, “आपकी यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जो धर्म, कर्तव्यबोध और सेवा भाव पर आधारित है. गरीबों को सशक्त बनाने से लेकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने और India के सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने तक, आपका नेतृत्व ‘2047 तक विकसित भारत’ का मार्ग प्रशस्त करता है.”
उन्होंने यह भी कहा कि आप (पीएम मोदी) शक्ति, दूरदर्शिता और समर्पण के साथ राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहें.
–
डीसीएच/