तेहरान में संभावित हमले से पहले इजरायल ने जारी की चेतावनी, लोगों से क्षेत्र खाली करने की अपील

जेरूसलम, 16 जून . इजरायल ने Monday को ईरान की राजधानी तेहरान के एक प्रमुख नगरपालिका क्षेत्र डिस्ट्रिक्ट सी के निवासियों को तुरंत क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी संभावित इजरायली हवाई हमलों से पहले दी गई है.

इजरायली सेना के प्रवक्ता एविचाय अद्रई ने social media प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि अगले कुछ घंटों में इजरायली सेना इस क्षेत्र में कार्रवाई करेगी, जैसे कि बीते कुछ दिनों में तेहरान के अन्य हिस्सों में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था.

उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में आपकी उपस्थिति आपके जीवन के लिए खतरा बन सकती है. आपकी सुरक्षा के लिए हम आपसे अपील करते हैं कि आप तुरंत इस क्षेत्र को खाली करें.”

डिस्ट्रिक्ट सी, जो तेहरान के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है, वहां कई प्रमुख Governmentी संस्थान, अर्ध-Governmentी कार्यालय, संचार और खुफिया सुविधाएं स्थित हैं.

इजरायली सैन्य सूत्रों के अनुसार, Monday सुबह से ही इजरायली युद्धक विमानों ने पश्चिमी ईरान से तेहरान की ओर बढ़ रहे हथियारों और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचरों से लैस ट्रकों को निशाना बनाया है.

इसी बीच, इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने देश के दक्षिण में स्थित तेल नोफ एयरबेस का दौरा किया. वहां नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायली वायुसेना अब तेहरान के ऊपर का आकाश नियंत्रित कर रही है.

उन्होंने कहा, “हम दो मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहे हैं, परमाणु खतरे और मिसाइल खतरे का सफाया.”

वहीं, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बाघाई ने Monday को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायली कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इजरायल पश्चिम एशिया क्षेत्र में युद्ध का दायरा फैलाने की कोशिश कर रहा है.

बाघाई ने आरोप लगाया कि इजरायल ने तेहरान में आवासीय इमारतों और एक बाल अस्पताल को भी निशाना बनाया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और उसके सैन्य उपयोग का कोई प्रमाण नहीं है.

डीएससी/