इजरायली-फिलिस्तीनी व्लॉगर नुसीर यासीन ने कहा, भारत की सात फीसद विकास दर बहुत अहम

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट के मंच से डबल एआई की बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया और हमारे पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो है ही, लेकिन हमारा एक दूसरा एआई भी है. यानी एस्पिरेशनल इंडिया. इस पर इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दों पर वीडियो बनाकर मशहूर हुए व्लॉगर नुसीर यासीन ने भारत के व‍िकास दर को बहुत अच्‍छा बताया.

से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की व‍िकास की गत‍ि ने मुझे यहां आने के प्रेरित किया. भारत के संदर्भ में मेरा मानना है क‍ि सात फीसद विकास दर किसी देश के लिए बहुत अधिक है. यदि आप इसे अगले 5 वर्षों तक बरकरार रखते हैं, तो यह अविश्वसनीय रूप होगा.

उन्होंने भारत के डिजिटल रिवॉल्यूशन को सराहते हुए कहा, “भारत में डिजिटल क्रांति बहुत व्यापक स्तर पर है. मेरा मतलब है, हम यूट्यूब और फेसबुक को हर जगह देखते हैं. भविष्य में इंटरनेट पर सबसे बड़ा उपयोगकर्ता आधार भारत होने जा रहा है. यह बहुत रोमांचक है.”

देश में डिजिटल रिवॉल्यूशन से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि पर पड़ने वाले प्रभाव पर बात करते हुए कहा, “भारतीय छवि को सुधारने का सबसे अच्छा तरीका सॉफ्ट पावर है, हार्ड पावर नहीं.”

उन्होंने कहा, “यह मीडिया के माध्यम से है. यह भारतीय सीईओ के माध्यम से है. यह ताजमहल के माध्यम से है. यह पर्यटन के माध्यम से है. यह ताज ब्रांड के माध्यम से है. यह सॉफ्ट पावर है और इससे भी अधिक देश की तरक्की साफ्ट छवि से हो तो ज्यादा अच्छा है.”

पीएसएम/