इज़रायली नौसेना ने हमास की नौसैनिक कमांडो इकाई को नष्ट करने का दावा किया (इज़राइल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

तेल अवीव, 27 अक्टूबर . इजराइल की विशिष्ट नौसैनिक इकाई शायेटेट 13 ने समुद्र से एक लक्षित हमला कर हमास की नौसैनिक कमांडो इकाई को नष्ट कर दिया है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह दावा किया.

आईडीएफ ने कहा कि शायेटेट 13 के हमले में अतिरिक्त सैनिक शामिल थे.

शायेटेट 13 इज़राइल नौसेना की एक विशेष इकाई है जो मुख्य रूप से आतंकवाद के कृत्यों का मुकाबला करने के मिशन में शामिल है. इसका उपयोग समुद्री खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और समुद्र में बंधकों को बचाने में भी किया जाता है.

आईडीएफ ने यह भी बताया कि उसकी पैदल सेना, इंजीनियरिंग और बख्तरबंद बलों ने गुरुवार रात मध्य गाजा पट्टी में प्रवेश किया और एंटी टैंक मिसाइल लांचर सहित हमास के कई ठिकानों पर हमला किया.

एकेजे

Check Also

पन्नुन की हत्या की साजिशकर्ताओं को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 8 दिसंबर भारत और अमेरिका को रणनीतिक साझेदार बताते हुए व्हाइट हाउस ने गुरुवार …