लेबनान पर इजरायली हमले: हूती विद्रोहियों ने बेरूत को दिया समर्थन, अरब देशों से की ‘चुप्पी’ तोड़ने की अपील

अदन, 24 सितम्बर . यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष में लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान के 356 लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल-सलाम ने ग्रुप के अल-मसीरा टीवी के पर लेबनान के खिलाफ इजरायल के ‘आक्रमण’ की निंदा की. उन्होंने कहा, “हम फिर से कहते हैं कि यमन लेबनान और उसके बहादुर इस्लामी प्रतिरोध के साथ खड़ा है.”

हूती प्रवक्ता ने व्यापक क्षेत्रीय भागीदारी की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के अन्य देशों से इजरायली हमलों की निंदा अधिक ऊंचे स्वतर में करने की अपील की.

हूती प्रवक्ता ने कहा, “हम अरब और इस्लामी देशों से ‘चुप्पी’ तोड़ने की अपील करते हैं.”

इससे पहले शुक्रवार को यमन के हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-अतीफी ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा था कि हूती ग्रुप इजरायल के खिलाफ अपने हमले जारी रखेगा. उन्होंने कहा, “जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता, हम नहीं रुकेंगे.”

उत्तरी यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती ग्रुप नवंबर 2023 से देश के तट के पास अंतरराष्ट्रीय शिपिंग पर हमला कर रहा है. उसका कहना है कि वह गाजा संघर्ष में फिलिस्तीनियों के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं.

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 356 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 24 बच्चे और 42 महिलाएं शामिल हैं, तथा 1,246 अन्य घायल हो गए.

इजरायल के सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने सोमवार शाम को घोषणा की कि देश अपने सैन्य अभियान के ‘अगले चरणों’ की तैयारी कर रहा है.

हलेवी ने बताया कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में लगभग 1,100 टारगेट को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “हम लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं और अगले चरणों की तैयारी कर रहे हैं.”

लेबनान में इजरायल के व्यापक हवाई हमलों ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष को चरम पर पहुंचा दिया है. इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष छिड़ने की आशंका बढ़ गई है.

दुश्मनी बढ़ने का कारण पिछले सप्ताह लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी को निशाना बनाकर किए गए रहस्यमय विस्फोट हैं. इनमें कई लोग मारे गए और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए.

इजरायली हमलों के जवाब में, हिजबुल्लाह ने पूरे सोमवार को उत्तरी इजरायल की ओर 180 से अधिक रॉकेट दागे. यह जानकारी इजरायल की सेना दी और कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने कुछ रॉकेट्स को रोक दिया, जबकि अन्य इजरायली क्षेत्र में गिरे, जिससे आग लग गई.

रेस्क्यू सर्विस के मैगन डेविड एडोम ने बताया कि छर्रे लगने से पांच लोग घायल हो गए.

एमके/