दक्षिणी लेबनान से 18 फरवरी तक लौट जाएगी इजरायली सेना : अमेरिकी दूत

बेरूत, 7 फरवरी . मध्य पूर्व के लिए अमेरिकी उप विशेष दूत मॉर्गन ऑर्टागस ने पुष्टि की है कि दक्षिणी लेबनान से इजरायली सेना की वापसी 18 फरवरी तक पूरी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समयसीमा को लेकर प्रतिबद्ध है.

बेरूत में लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन से मुलाकात के दौरान, ऑर्टागस ने बताया कि यह समयसीमा लेबनान और इजरायल के बीच चल रही बातचीत का हिस्सा है. इस समझौते के तहत, इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान से पूरी तरह हट जाएगी और लेबनानी सैनिक वहां तैनात किए जाएंगे.

ऑर्टागस ने यह भी कहा कि जल्द बनने वाली नई लेबनानी सरकार को सुधारों के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए और हिजबुल्लाह को इससे बाहर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लेबनान में स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी है.

राष्ट्रपति जोसेफ औन ने भी 18 फरवरी की समयसीमा के महत्व को दोहराया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के कार्यान्वयन और नवंबर 2024 में हुए समझौते के पालन की बात कही.

उन्होंने इजरायल के हमले बंद करने, लेबनानी कैदियों की रिहाई और इजरायली हमलों में क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की मांग की.

औन ने कहा कि लेबनानी सेना उन इलाकों में तैनात होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां से इजरायली सेना हटेगी. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अंतर्राष्ट्रीय शांति सेना के साथ सहयोग जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में स्थिरता बनी रहे.

लेबनान की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए, औन ने बताया कि नई सरकार बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नया कैबिनेट लेबनानी लोगों की सुधार और स्थिरता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.

पीएसएम/एकेजे