इजरायल ने गाजा पर किए हवाई हमले, 36 की मौत

गाजा, 16 मार्च . इजरायली सेना ने मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर हवाई हमले किए, जिसमें 36 फिलिस्तीनी मारे गए. कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है.

चश्मदीदों ने शनिवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, ”इजरायली विमान ने नुसीरात शिविर के पश्चिम में तबतिबी परिवार के एक घर को कई मिसाइलों से निशाना बनाया. घर पूरी तरह से नष्ट हो गया और पड़ोसी घरों को भी नुकसान पहुंचा.”

मेडिकल सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, ”इजरायली हमले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत 36 लोग मारे गए.”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय ने अमेरिकी प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और इजरायल को नरसंहार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है.”

कार्यालय ने एक बयान में दुनिया के सभी देशों से युद्ध को रोकने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान किया है.

एफजेड/