इजरायली एयर फोर्स ने हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों को बनाया निशाना: आईडीएफ

यरूशलम, 24 अक्टूबर . इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में हिजबुल्लाह के हथियार स्टोरेज और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर रात भर हमला किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था. सभी टारगेटेड साइट्स घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नागरिक भवनों के नीचे या भीतर स्थित थीं.

आईडीएफ ने कहा कि यह “हिजबुल्लाह द्वारा नागरिक बुनियादी ढांचे के व्यवस्थित दुरुपयोग और क्षेत्र में आबादी को खतरे में डालने की इच्छा का एक और उदाहरण है.”

इस बीच, इजरायल के मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू सर्विस और इजरायली पुलिस के अनुसार, गुरुवार को उत्तरी इजरायल में ऊपरी गैलिली और पश्चिमी गैलिली क्षेत्रों में लेबनान से दागे गए 50 प्रोजेक्टाइल के बाद तटीय शहर नहरिया के पास दो इजरायली लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने हिजबुल्लाह की दर्जनों ठिकानों पर टारगेटेड, इंटेलिजेंस बेस्ड हमले किए. ये हमले बेरूत, दक्षिणी लेबनान और लेबनानी क्षेत्र के भीतरी इलाकों में किए गए. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के मुताबिक जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उनका इस्तेमाल लेबनानी ग्रुप, अपनी आर्थिक गतिविधियों के लिए करता था.

इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है.

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.

एमके/