बंदियों की रिहाई पर कई पक्षों से बातचीत करेगा इज़रायल

बीजिंग, 14 फरवरी . इज़रायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इज़रायल विभिन्न पक्षों के साथ हिरासत में लिए गए इज़रायली कर्मियों की रिहाई पर चर्चा करने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.

बयान में कहा गया कि इज़रायली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंटेलिजेंस एंड सीक्रेट सर्विस (मोसाद) के निदेशक डेविड बर्निया करेंगे. अमेरिकी सीआईए निदेशक, कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के जनरल इंटेलिजेंस सर्विस निदेशक मिस्र में वार्ता में भाग लेंगे.

इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर पहले दौर की वार्ता 28 जनवरी को फ्रांस के पेरिस में आयोजित की गई. बैठक में कतर के प्रधानमंत्री और अमेरिका, इज़रायल और मिस्र की खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया.

हमास और इज़रायल ने आमने-सामने बातचीत करने से इनकार कर दिया, मिस्र और कतर ने हमास के साथ पहले ही बातचीत की और दोनों देशों के प्रतिनिधि इज़रायल के साथ बातचीत करने के लिए पेरिस गए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)