इजरायल ने यमन से लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल को गिराया

यरूशलम, 1 दिसंबर . इजरायली सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने यमन से लांच की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सेना ने एक बयान में कहा कि मिसाइल के कारण मध्य इजरायल के कई शहरों में सायरन बजने लगे.

स्थानीय परिषद ने बताया कि मिसाइल या इंटरसेप्टर के टुकड़े यरूशलम के निकट जुर हदस्साह नामक समुदाय के एक किंडरगार्टन के खेल के मैदान में गिरे, जिससे कुछ नुकसान हुआ है.

फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर के पास हलहुल में भी इस मिसाइल के कुछ टुकड़े गिरे. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

इससे पहले, हूती मीडिया आउटलेट्स ने बताया था कि समूह ने रविवार सुबह-सुबह इजरायल की ओर एक बैलिस्टिक रॉकेट लॉन्च किया. यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदीदाह के पास के निवासियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने उत्तर की ओर तेजी से बढ़ते एक बड़े रॉकेट को देखा.

बता दें कि नवंबर 2023 से हूती समूह ने इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू किए हैं और लाल सागर में “इजरायल से जुड़े” जहाजों को निशाना बनाया है. हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इजरायल की सैन्य कार्रवाई से त्रस्त गाजा के फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

पीएसएम/एकेजे