इजरायल को पता थी नसरल्लाह की रियल टाइम लोकेशन, जासूसी के इतिहास की सबसे बड़ी ‘सेंधमारी’

नई दिल्ली, 30 सितंबर . लेबनान में इजरायली हमलों ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ कर रख दी है. शुक्रवार रात इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के एक बड़े हमले में लेबनानी आतंकी संगठन का चीफ हसन नसरल्लाह भी मारा गया. नसरल्लाह यहूदी राष्ट्र के लिए पिछले कई दशकों से दुश्मन नंबर एक बना हुआ था. 20 सितंबर से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं. सवाल उठता है कि वर्षों से जिस हिजबुल्लाह ने इजरायल का डटकर मुकाबला किया उसने सिर्फ दस दिन में यहूदी राष्ट्र के सामने कैसे घुटने टेक दिए.

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि इजरायल के पास एक मजबूत जासूसी नेटवर्क है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फ्रांसीसी अखबार ले पेरिसियन के हवाले से दावा किया गया कि ईरानी जासूस ने हमले से पहले इजरायल को नसरल्लाह के ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी. यह बेहद चौंकाने वाला खुलासा है क्योंकि ईरान न सिर्फ हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा समर्थक बल्कि उसने इस संगठन को खड़ा करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह के सामने इस वक्त संगठन की भीतरी घुसपैठ को रोकने की बड़ी चुनौती है. इस कथित घुसपैठ ने इजरायल को उसके हथियार भंडारों को नष्ट करने, संचार साधनों पर अंकुश लगाने और उसके सीनियर्स लीडर्स की हत्या करने का मौका दिया.

हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार रात को बड़ा हवाई हमला हुआ. इस हमले में न सिर्फ नसरल्लाह बल्कि आतंकी संगठन की आधी लीडरशिप काउंसिल और टॉप मिलिट्री कमांड खत्म हो गई.

2006 के दूसरे लेबनान युद्ध के बाद से ही नसरल्लाह सार्वजिनक तौर पर कम नजर आता था, फिर पिछले दिनों लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी विस्फोटों के बाद तो वो और भी अलर्ट हो गया.

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले कहा गया कि नसरल्ला की हत्या इस बात का संकेत है कि हिजबुल्लाह में इजरायल के मुखबिरों ने घुसपैठ कर दी.

इजरायल का कहना है कि उसने दक्षिणी बेरूत में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के नीचे हिजबुल्लाह के अंडरग्राउड हेडक्वार्टर पर लड़ाकू विमानों से दर्जनों बंकर-बस्टिंग बम गिराकर नसरल्लाह पर हमला किया.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका और खुफिया नाकामी थी. इजरायली जानते थे कि नसरल्ला बैठक कर रहा है और दूसरे कमांडरों से मिल रहा है. इजरायली जैसे उसके पीछे ही पड़ गए थे.

आईडीएफ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशनी ने शनिवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि सेना को रियल टाइम जानकारी मिली थी कि नसरल्लाह और अन्य कमांडर इकट्ठा हो रहे हैं.

हालांकि शोशानी ने यह नहीं बताया कि ये जानकारी उन्हें कैसे मिली, लेकिन उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायल पर हमलों की योजना बनाने के लिए बैठक कर रहे थे.

एमके