जेरूसलम, 30 मार्च . इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि हिजबुल्लाह की रॉकेट और मिसाइल यूनिट के डिप्टी कमांडर अली अबेद अखसन नईम को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार गिराया गया.
आईडीएफ ने शुक्रवार को हमले की फुटेज जारी करते हुए बताया कि अली अबेद अखसन नईम को बज़ौरीह क्षेत्र में एक वाहन में जाते समय निशाना बनाया गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने उन पर इजराइल के खिलाफ हमलों की साजिश रचनेे और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया.
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह के सात सदस्य मारे गए. इनमें से छह उत्तरी सीरिया में और एक दक्षिणी लेबनान में मारा गया.
सूत्रों ने बताया कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष के परिणामस्वरूप लेबनानी पक्ष के 395 लोग मारे गए. इनमें 254 हिजबुल्लाह लड़ाके और 73 नागरिक शामिल हैं.
–
/