इजरायल-ईरान संघर्ष : सुरक्षित तुर्कमेनिस्तान पहुंचे 20 दक्षिण कोरियाई नागरिक

सियोल, 19 जून . दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बाद वहां फंसे 20 दक्षिण कोरियाई नागरिक और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित तुर्कमेनिस्तान पहुंच गए हैं.

दक्षिण कोरिया के 20 नागरिक और उनके परिवार के सदस्य इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण वहां फंस गए थे, जिसके बाद सभी सड़क मार्ग से सुरक्षित तुर्कमेनिस्तान पहुंचे.

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, 18 दक्षिण कोरियाई और उनके दो ईरानी परिवार के सदस्यों ने Tuesday सुबह (स्थानीय समय) सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से सीमा पार की और अगले दिन तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात पहुंचे.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी सीमा का यह सड़क मार्ग लगभग 1,200 किलोमीटर लंबा है और बिना रुके बस से यात्रा करने में करीब 16 घंटे लगते हैं. सियोल से एक रैपिड रिस्पांस टीम तुर्कमेनिस्तान में मौजूद थी, जो निकासी में सहायता कर रही थी.

पिछले Friday तक ईरान में लगभग 110 दक्षिण कोरियाई नागरिकों के होने का अनुमान था, जब इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू किए थे.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि अतिरिक्त निकासी की तैयारियां भी चल रही हैं.

इजरायल और ईरान के बीच बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के कारण दक्षिणी कोरिया सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है.

मंत्रालय ने कहा, “इस सप्ताह दोनों पक्षों के बीच सैन्य हमलों के कारण हमारे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है और ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण हमने अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से ईरान से निकालने का फैसला किया है.”

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, कई देश मध्य पूर्व क्षेत्र से अपने दूतावास बंद कर रहे हैं और अपने नागरिकों को या तो उनके देश वापस बुला रहे हैं या आसपास के देशों में स्थानांतरित कर रहे हैं.

इससे पहले दिन में ईरान के एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले ने इजरायल के बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया था, जिसमें कई मरीज, डॉक्टर और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों देशों के बीच यह संघर्ष सातवें दिन में प्रवेश कर चुका है.

इजरायल विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल पर ईरान के एक बैलिस्टिक मिसाइल ने हमला किया, जहां यहूदी, मुस्लिम, ईसाई और अरब लोग इलाज करवाते हैं. इजरायल अपने सभी लोगों की सुरक्षा के लिए जो करना चाहिए, वह करना जारी रखेगा.”

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, ईरान ने Thursday को इजरायल पर लगभग 30 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक ने बीरशेबा के अस्पताल को निशाना बनाया.

एफएम/एबीएम