इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचों पर किया हमला

तेल अवीव, 31 अगस्त . इजरायली सेना (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल का कहना है कि हिजबुल्ला के आतंकवादी इजरायली क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. दक्षिण लेबनान के तायर हरफा क्षेत्र में हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचों पर इजरायल ने हमला किया है.

हिब्रू मीडिया के अनुसार, इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार देर रात हिजबुल्लाह के कथित सैन्य ढांचों और लांचरों पर हमला किया.

इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार को ही दक्षिणी लेबनान के मरियम्मीन और यारून क्षेत्र में हिजबुल्लाह के रॉकेटों पर भी हमला किया.

अरब मीडिया ने बताया है कि आईडीएफ सैनिकों ने तायर हरफा क्षेत्र पर हमला किया. उस परिसर में कई हिजबुल्लाह आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जो ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन का सैन्य परिसर था.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के चेब्बा शहर में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किए हैं. ऐसी खबरें हैं कि हिजबुल्लाह ने इजरायल में करीब 40 रॉकेट दागे, जो ऊपरी गैलिली क्षेत्र में गिरे. हालांकि, इस क्षेत्र में किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं है.

पिछले महीने, हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुकर की बेरूत में इजरायली सेना ने हत्या कर दी थी. शुकर को हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का सबसे करीबी सहयोगी बताया जाता था.

इसके बाद हिजबुल्लाह प्रमुख ने सार्वजनिक बयान जारी कर घोषणा की कि वह फुआद शुकर की हत्या का बदला लेगा.

31 जुलाई को फुआद शुक्र की हत्या के बाद, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख और संगठन के फेमस चेहरे इस्माइल हानिया की भी ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई.

8 अक्टूबर, 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव तब बढ़ गया जब हिजबुल्लाह ने हमास इजरायल पर किए गए हमले के समर्थन में इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार की. इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी कर जवाबी कार्रवाई की.

एएमजे/