मुंबई, 30 अप्रैल . बॉलीवुड एक्ट्रेस और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका एक फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटोज में ईशा ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है. इस गाउन के साथ उन्होंने एक बड़ी सी बेल्ट भी लगाई हुई है. अपने लुक को शानदार बनाने के लिए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है. मिनिमल मेकअप के साथ वह कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी चमक दिखाओ, स्पॉटलाइट तुम पर है.’
उनके इस पोस्ट पर ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने फायर का इमोजी कमेंट किया. बता दें कि विकास गुप्ता एक बेहतरीन टीवी एक्टर, टीवी प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और होस्ट भी हैं.वहीं, सेलिना जेटली ने ब्लैक हार्ट कमेंट किया है.
ईशा देओल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद वह फिल्म ‘न तुम जानो न हम’ में नजर आईं. 2003 में उन्होंने फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में काम किया. यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था.
भरत तख्तानी ईशा के स्कूल के क्लासमेट थे. शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, जिनका नाम राध्या और मिराया है. ईशा और भरत का शादी के 12 साल बाद तलाक हो गया है. इसके बाद अब वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
–
पीके/एबीएम