पेशे से डॉक्टर हूं, इसलिए इस विभाग की जिम्मेदारी मांगी थी : इरफान अंसारी

रांची, 6 दिसंबर . झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि वे मूल तौर पर पेशे से डॉक्टर हैं, इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुभव और डिग्री को देखते हुए उन्हें इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. अंसारी ने इसके लिए सीएम और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के प्रति आभार जताया.

शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसे बेहतर काम हो. आम लोगों से लेकर चिकित्सकों तक की समस्याओं पर ध्यान देते हुए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाने की चर्चा थी, जबकि वे स्वास्थ्य विभाग चाहते थे और इसे लेकर उनकी नाराजगी की भी खबरें आ रही थी. इस संबंध में पूछे जाने पर अंसारी ने कहा कि नाराजगी की कहीं कोई बात नहीं है. वे टेक्निकल व्यक्ति नहीं हैं, जबकि ग्रामीण विकास विभाग में टेक्निकल बैकग्राउंड या दक्षता वाले लोग ज्यादा बेहतर कर पाएंगे. उन्होंने यही बात नेतृत्व के समक्ष रखी थी और उन्हें खुशी है कि उनका आग्रह माना गया है.

अंसारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्री का पद किसे मिला और किसे नहीं मिला, यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि राज्य की जनता ने इतना अच्छा मैंडेट दिया है, तो उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप कैसे बेहतर काम किया जाए.

इरफान अंसारी झारखंड विधानसभा में जामताड़ा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लगातार तीसरी बार इस क्षेत्र से जीत दर्ज की है. वह दूसरी बार राज्य सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. इसके पहले जुलाई में ‘हेमंत सोरेन 3.0’ के कैबिनेट में वह जब पहली बार मंत्री बनाए गए थे, तब उन्हें ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

एसएनसी/एबीएम