रिम्स-2 प्रोजेक्ट को संताल परगना में शिफ्ट करने पर विचार संभव : इरफान अंसारी

जामताड़ा, 30 अगस्त . Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. जामताड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार की हालिया घटनाओं पर भाजपा को चेतावनी दी और रिम्स-2 प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया.

इरफान अंसारी ने बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गठबंधन दलों के कार्यालयों पर हमले और तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “अगर भाजपा कार्यकर्ता इस तरह की हरकतें करते रहे, तो Jharkhand में भाजपा को अपने कार्यालय की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करनी होगी. अब समय आ गया है, भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का.”

बिहार चुनाव को लेकर मंत्री अंसारी ने कहा, “विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल बड़े भाई की भूमिका में होते हैं, जबकि Lok Sabha चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियां नेतृत्व करती हैं. बिहार में इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बड़े भाई के रूप में चुनाव लड़ रही है और हम उनके नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे.”

Chief Minister चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, “अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन राजद बड़े भाई की भूमिका में है और हम सभी दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “ये सभी झूठे मामले हैं, जो भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराती रहती है. मैं चाईबासा गया था, जहां मामला दर्ज कराने वाला व्यक्ति, जो बजरंग दल और आरएसएस से था, अदालत में मेरे पास आया और कहा, ‘सर, मेरी इच्छा पूरी हो गई क्योंकि मुझे राहुल गांधी को करीब से देखने का मौका मिला.’ इससे पता चलता है कि यह मामला किस मोड़ पर पहुंच गया है. फिर भी, मैं यही कहूंगा कि बिहार की घटना शर्मनाक है और एक स्वस्थ लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है.”

उन्होंने रांची में प्रस्तावित रिम्स-2 प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “अगर भाजपा रिम्स-2 प्रोजेक्ट का यूं ही विरोध करती रही, तो Government इसे कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है.”

उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से इस महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करती आ रही है. ऐसे में Government रांची की बजाय इस प्रोजेक्ट को संताल परगना शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है.

वीकेयू/एबीएम