नवादा . नवादा शहर के न्यू एरिया स्थित एक घर में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान रोह के जलालपुर निवासी आईआरबी जवान गोपाल कुमार की पत्नी रीना कुमारी के रूप में हुई है. रीना हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढ़ा गांव निवासी नवलेश कुमार की बेटी थी और करीब 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी.
बताया जाता है कि पति पत्नी में लंबे दिनों से अनबन चल रहा था. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना न्यू एरिया के महावीर नगर मोहल्ले की है जहां रीना कुमारी का शव फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. आक्रोशित परिजनों ने शव को प्रजातंत्र चौक पर रखकर जाम कर दिया. पीड़ित परिजन हत्यारोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे . काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.