इराकी शिया मिलिशिया ने इजराइली बंदरगाह में जहाजों पर ड्रोन हमलों का किया दावा

बगदाद, 23 जून . इराक में एक शिया मिलिशिया ने रविवार को उत्तरी इजराइल और भूमध्य सागर में हाइफा बंदरगाह पर पांच जहाजों पर यमन के हौथी समूह के साथ संयुक्त ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शिया मिलिशिया ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने हौथी समूह के साथ दो संयुक्त अभियान चलाए. इस दौरान लड़ाकों ने हाइफा बंदरगाह में चार जहाजों और भूमध्य सागर में शॉर्टहॉर्न एक्सप्रेस जहाज पर ड्रोन से हमले किए. हमला तब किया, जब जहाज हाइफा बंदरगाह की ओर जा रहा था.

शिया मिलिशिया ने दावा किया कि ये हमले गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किए गए.

उन्होंने दुश्मन के गढ़ों को निशाना बनाना जारी रखने की शपथ ली है. बयान में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने संयुक्त हमलों की पुष्टि की है. उनका कहना है कि दोनों अभियानों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और हमले सटीक थे.

एफजेड/