बगदाद, 3 मार्च . इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा (आईएनआईएस) ने कहा है कि उसके सदस्यों ने दस साल पहले चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा अपहरण की गई एक यजीदी महिला को बचाया है.
आईएनआईएस के एक बयान में शनिवार को कहा गया, ख़ुफ़िया रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए, इराकी ख़ुफ़िया एजेंटों ने सीरिया के अंदर एक ऑपरेशन चलाया और यज़ीदी महिला कुफ़ान ईदो खोर्तो तक पहुंचने में सक्षम हुए. महिला का 2014 में आईएस आतंकवादियों ने उस समय अपहरण कर लिया था, जब उन्होंने निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल से लगभग 120 किमी पश्चिम में सिंजर शहर पर कब्ज़ा कर लिया था.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इराकी खुफिया विभाग ने खोर्तो को उसके परिवार को सौंप दिया.
यज़ीदी एक इराकी जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक हैं.
2014 में चरमपंथी आईएस आतंकियों ने सैकड़ों यजीदी महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर उन्हें गुलाम बना लिया था.
–
/