तेहरान, 23 जून . अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमले किए थे. अब ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को ‘करारा जवाब’ देने की चेतावनी दी है.
ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा, “हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है. जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे. हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे. आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए.”
अमीर हातामी को हाल ही में ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर हमला किया था.
इस हमले के बाद अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा. इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे.
Monday को इजरायली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है, जिनमें मशहद, तेहरान, देजफुल, शाहिद बख्तरी, तबरीज और हमादान को निशाना बनाया गया.
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने ड्रोन हमले की मदद से ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया है. दावा किया कि हमलों में अंडरग्राउंड बंकर्स, हवाई पट्टियां, फ्यूल भरने वाला विमान, ईरान के एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे लड़ाकू विमान को भी निशाना बनाया गया है.
दूसरी ओर, इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में इजरायल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया , जिसकी पुष्टि खुद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है. ईरानी मीडिया का दावा है कि यह ड्रोन हर्मीस मॉडल का था. आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि Monday सुबह ईरान के पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में एक ड्रोन को मार गिराया गया.
–
आरएसजी/केआर