तेहरान, 31 जुलाई . ईरान और मिस्र ने उम्मीद जताई है कि द्विपक्षीय संबंध जल्द से जल्द बहाल हो जाएंगे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के हवाले से बताया कि मंगलवार को तेहरान में एक बैठक में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान और मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलात्ती ने द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान और मिस्र दो ऐसे देश हैं जिनके बीच भाईचारे के रिश्ते हैं. दोनों देशों के लोग एक दूसरे में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने दोनों देशों की प्राचीन और गौरवशाली सभ्यता की ओर इशारा किया.
उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने में जो समस्याएं आ रही हैं, वे जल्द से जल्द हल हो जाएंगी.
राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान और मिस्र मिलकर क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. ईरान मिस्र के साथ सहयोग करने और अपने अनुभवों, और क्षमताओं का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार है.
मिस्र के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने दूसरे देशों के मामलों में हस्तक्षेप न करने, बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय प्रणाली और मानवीय अधिकारों की रक्षा जैसे मुद्दों पर करीबी रुख अपनाया है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों देश एक दूसरे के साथ सहयोग शुरू करेंगे ताकि आपसी हितों की रक्षा की जा सके.
ईरान और मिस्र ने 1980 में राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे. हाल के महीनों में, दोनों देशों ने कुछ मुद्दों पर मतभेदों को सुलझाकर संबंधों को सुधारने की इच्छा जताई है.
–
एफजेड/