तेहरान, 2 नवंबर . ईरान की ‘इस्लामिक रिवोल्यूशन गॉर्ड्स कॉर्प्स’ (आईआरजीसी) के आधिकारिक समाचार आउटलेट पर प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईआरजीसी ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत ‘सिस्तान’ और ‘बलूचिस्तान’ में चार आतंकवादी समूहों को नष्ट कर दिया है.
सेपाह न्यूज ने ड्रिल के प्रवक्ता अहमद शफेई के हवाले से बताया कि गुरुवार रात को आईआरजीसी की ग्राउंड फोर्स यूनिट्स ने एक ऑपरेशनल ड्रिल में आतंकवादी टीमों की पहचान की और उन्हें नष्ट कर दिया.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सेपाह न्यूज के हवाले से बताया, शफेई ने कहा कि प्रांतीय खुफिया और पुलिस बलों के साथ संयुक्त रूप से किए गए ऑपरेशन के दौरान 4 आतंकवादी मारे गए और 8 अन्य को गिरफ्तार किया गया. वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रांत में कानून प्रवर्तन बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी समूह का एक वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है.
शफेई ने बताया कि आतंकवादियों के पास काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है.
शनिवार को, प्रांत के तफ्तान काउंटी में एक आतंकवादी हमले में कानून प्रवर्तन बलों के दस सदस्य मारे गए, जिनमें सिपाही और पुलिसकर्मी शामिल थे.
ईरान द्वारा आतंकवादी यूनिट के रूप में नामित ‘जैश अल-जुल्म’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे ‘सिस्तान’ और ‘बलूचिस्तान’ प्रांत में पिछले कुछ वर्षों में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर कई आतंकवादी हमले हुए हैं.
–
एससीएच/एएस