रासायनिक हथियार संधि के उल्लंघन के आरोप से ईरान का इनकार

तेहरान, 30 नवंबर . न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी मिशन ने रासायनिक हथियार संधि (सीडब्ल्यूसी) के उल्लंघन के आरोपों को खार‍िज कर द‍िया है. यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की र‍िपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर नीति अनुसंधान करने वाली संस्था “इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर” ने आरोप लगाया है कि ईरान मिलिट्री उपयोग के लिए फार्मास्यूटिकल-आधारित रासायनिक एजेंट्स का उत्पादन और वितरण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. यह दावा अमेरिकी संस्था “इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी” की 26 नवंबर की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है.

इस आरोप के जवाब में, ईरानी राजनयिक मिशन ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ईरान सीडब्ल्यूसी का एक जिम्मेदार हस्ताक्षरकर्ता है, जो रासायनिक हथियारों के विकास, उत्पादन और भंडारण को सख्ती से प्रतिबंधित करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले कई दशकों में, ईरान द्वारा इस संध‍ि के उल्लंघन का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

इस आरोप को निराधार और “हाल ही में लेबनान मोर्चे पर ज़ायोनी शासन (इजरायल) की हार के बाद मानसिक युद्ध का परिणाम बताते हुए इसे खारिज कर दिया गया.

पीएसके/