अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान का इजरायल पर हमला, दागीं 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल

तेल अवीव, 22 जून . अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि ईरान ने Sunday सुबह इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. इन हमलों में करीब16 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार इन मिसाइल हमलों में दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इजरायली मीडिया ने सेंट्रल इजरायल में धमाकों की जानकारी दी है. यहां कई शहरों में सिविल डिफेंस टीम और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं. कई क्षेत्रों में इमारतों पर हमला किया गया है, लेकिन हताहतों या बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली.

अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार Sunday सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया, जिसके बाद ईरान की यह जवाबी कार्रवाई देखी गई है.

ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार तेल अवीव और हाइफा में कई विस्फोट सुने गए. इस दौरान इजरायल डिफेंस सिस्टम ने आने वाले प्रोजेक्टाइल को रोकने की कोशिश की.

आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “इजरायली सेना ने इजरायल की ओर जाने वाली ईरानी मिसाइलों की एक और सीरीज का पता लगाया है.”

आईडीएफ ने नागरिकों से सुरक्षा चिंताओं के कारण social media पर इसकी फुटेज शेयर ना करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही हमले वाले स्थानों का खुलासा करने से भी बचने को कहा है.

ईरान के साथ संघर्ष के बीच राजधानी यरुशलम समेत देश के बड़े हिस्सों में हवाई हमले के सायरन एक्टिव किए गए हैं.

इस बीच, देश के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय ने बताया है कि जॉर्डन ने भी अपने सभी Governmentी कार्यालयों में एयर रेड सायरन एक्टिवेट कर दिए हैं. भले ही जॉर्डन पर कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन यहां Government स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है.

आरएसजी/केआर