मुंबई, 23 अगस्त . महाराष्ट्र सरकार ने आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह चहल को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एतराज जताया है. सावंत ने कहा कि इकबाल चहल पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है, ऐसे में उनकी नियुक्ति उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में सेवा के दौरान कोविड काल में चहल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और उसकी जांच चल रही है. ऐसे में उन्हें गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देना अनुचित है.
बता दें कि इकबाल सिंह चहल को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात चहल अब गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का काम संभालेंगे. गृह विभाग देवेंद्र फडणवीस के पास है. बदलापुर रेप कांड बाद राज्य में सरकार के खिलाफ गुस्सा है. सरकार ने लोगों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए और उसे दूर करने के लिए चहल को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
साथ ही कुछ दिनों से राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठ रहा है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. ऐसे में इकबाल सिंह चहल की नियुक्ति अहम मानी जा रही है. हालांकि उनकी नियुक्ति को लेकर राजनीति गरमाने लगी है.
चहल पर कोविड के दौरान भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप लग थे. इनमें कोविड बॉडी बैग घोटाला, खिचड़ी घोटाला, ऑक्सीजन प्लांट घोटाला और जंबो अस्पताल घोटाला शामिल हैं.
–
आरके/