Bengaluru, 30 अगस्त . कर्नाटक Government ने राज्य Police विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एमए सलीम को कर्नाटक राज्य के नए Police महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (डीजीपी एंड आईजीपी) के पद पर नियुक्त किया है.
इस संबंध में कर्नाटक राज्य सचिवालय, विधान सौधा, Bengaluru से Saturday को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई.
अधिसूचना के अनुसार, एमए सलीम, जो वर्तमान में आर्थिक अपराध शाखा, विशेष इकाइयों और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, अब राज्य के मुख्य Police अधिकारी के रूप में पदभार संभालेंगे.
सलीम 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें भारतीय Police सेवा (आईपीएस) के शीर्ष स्केल, लेवल-17, यानी 2,25,000 रुपए (नियत वेतन) के तहत यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी.
इस बीच कर्नाटक के सीएम कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राज्य के Police महानिदेशक नियुक्त डॉ. एमए सलीम ने Chief Minister सिद्दारमैया से मुलाकात की. इस अवसर पर, Chief Minister ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.”
एमए सलीम को कर्नाटक Police के प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने के बाद Police विभाग और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. उन्हें एक अनुभवी, तेजतर्रार और कड़क अफसर माना जाता है, जिन्होंने अपने करियर में विभिन्न अहम जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं.
उनके नेतृत्व में कई जटिल आर्थिक अपराधों की सफल जांच हो चुकी है, और उन्होंने अपराध जांच विभाग में पारदर्शिता और दक्षता लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
राज्य Government के इस फैसले को कर्नाटक Police व्यवस्था को और अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. उनके नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था और Policeिंग के स्तर में व्यापक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
–
वीकेयू/एबीएम