नई दिल्ली, 14 नवंबर . आईपीएल 2025 का ऑक्शन नजदीक आने के साथ इस मेगा इवेंट को लेकर रोमांच और बढ़ गया है. रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई ऐसे बड़े नाम है जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट होंगे. दिग्गज बल्लेबाज और स्टार ऑलराउंडर के साथ कई धाकड़ तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी की रडार पर होंगे. इस बार शमी, स्टार्क, रबाडा, जेम्स एंडरसन और अर्शदीप सिंह समेत कई रफ्तार के ‘सुल्तान’ ऑक्शन में बिकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें 24.75 करोड़ मिले थे और आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में उन पर काफी बड़ी बोलियां लगने की संभावना है.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने आईपीएल में 117 विकेट झटके हैं और आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम के लिए वह पहली पसंद हो सकते हैं.
भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में पर्पल कैप जीती और आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम के लिए आसान विकल्प हो सकते हैं.
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभी भी टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी भी टीम के लिए एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे महंगे तेज गेंदबाज बन सकते हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में संभावित रूप से करियर-परिभाषित भुगतान मिल सकता है.
आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी के लिए रजिस्टर कराया है और उम्मीद है कि कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाने की होड़ में शामिल होंगी.
इनके अलावा एक नाम ऐसा भी है जो बेशक इस दौर में पहली बार शामिल है लेकिन तेंज गेंजबाजों के बीच वह एक बड़ा नाम है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज एंडरसन ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर कराया है. वह आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए हैं. हालांकि, टी20 क्रिकेट में लंबे ब्रेक के बाद क्या फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज पर भरोसा करती है, इसलिए ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है.
–
एएमजे/आरआर