आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के निशाजनक प्रदर्शन पर बोले उनादकट- टीम में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की कमी

नई दिल्ली, 3 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का सफर निराशाजनक रहा है. यह टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ टीम 9वें स्थान पर है. इससे प्लेऑफ की रेस में एसआरएच पर बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. जीटी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. टीम की हार के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने माना है कि टीम में ऐसे गेंदबाजों की कमी है जो हर मैच में विकेट लेकर योगदान दे सकें.

शुक्रवार को गुजरात टाइटंस से 38 रन से हारने के बाद हैदराबाद की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. जयदेव ने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि एक टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए, आपको अपनी गेंदबाजी में तीन-चार ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो आपके लिए विकेट लें. जब हम बल्लेबाजी में साझेदारी देखते हैं, तो गेंदबाजी में भी यही होता है. जब आप दोनों छोर से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं, तो बाकी गेंदबाजों पर अनावश्यक दबाव बनता है और आपको अपना प्लान बदलना पड़ता है.

उनादकट ने कहा कि जब आप मैच जीतना चाहते हैं, तो आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही होगा. लेकिन, हम सर्वश्रेष्ठ नहीं रहे. मैं यह नहीं कह सकता कि अभ्यास, प्रशिक्षण या योजना के मामले में हमारे पास कुछ कमी है, यह सिर्फ मैदान पर क्रियान्वयन की कमी है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनादकट को छोड़ बाकी गेंदबाज विकेट लेने में संघर्ष करते दिखे. हैदराबाद की कमजोर कड़ी उनकी गेंदबाजी रही. जीटी ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.

जयदेव उनादकट ने कहा कि हमने एक या दो मैच बहुत अच्छे खेले हैं, जैसा कि आपने चेन्नई में देखा. वहां कुछ बेहतरीन कैच पकड़े गए. लेकिन, अहमदाबाद में ऐसा नहीं था. जब हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो हम अच्छी फील्डिंग नहीं कर पाते हैं और जब हम वास्तव में अच्छी फील्डिंग कर रहे होते हैं या कैच पकड़ रहे होते हैं, तो हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

डीकेएम/एएस