आईपीएल 2025 : मिशेल स्टार्क ने 35 साल की उम्र में बनाया शानदार रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 31 मार्च . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच डीसी की 7 विकेट से जीत के साथ समाप्त हुआ. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने पांच विकेट लेकर कमाल किया और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. यह रिकॉर्ड बॉलिंग परफॉरमेंस थी क्योंकि लंबे समय बाद इस फ्रेंचाइजी की ओर से किसी गेंदबाज ने पांच विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज 2008 के सीजन में अमित मिश्रा थे. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी और 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

अनुभवी स्टार्क 36वें साल में चल रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में 35 साल से अधिक उम्र में 5 विकेट लेने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले अनिल कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2009 में पांच विकेट लिए थे. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ था.

अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा, “मैं 35 साल का हूं, जवान नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि अभी भी थोड़ा दम बाकी है. मैंने पिछले 15 सालों में ज़्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. मैं थोड़ा अनुभवी हूं, इसलिए युवाओं से बात करने और जहां हो सके मदद करने का मौका मिलता है. मुझे अभी भी क्रिकेट खेलने में मजा आता है, प्रतिस्पर्धा का जोश मुझे भाता है, और यही वजह है कि मैं अभी भी खेल रहा हूं.”

स्टार्क के प्रदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स को एक अच्छी जीत दिलाई. उनकी टीम के साथी कुलदीप यादव ने इस बार भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और अहम योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत थी और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं.

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को हार मिली लेकिन उनके डेब्यूटेंट गेंदबाज जीशान अंसारी का प्रदर्शन चर्चा में रहा, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए. अंसारी ने चार ओवर में 42 रन दिए. वह एसआरएच के लिए डेब्यू करते हुए तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास बात यह है कि यह उनके लिए टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करने का पहला मौका था. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह इस सीजन का तीसरा मैच था जहां उन्होंने तीन मैचों में दूसरी हार का सामना किया.

एएस/