आईपीएल 2025: आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा डीसी बनाम एसआरएच मैच

नई दिल्ली, 30 मार्च . आईपीएल 2025 के तहत आज, रविवार, 30 मार्च को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि उनकी प्लेइंग 11 में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो चुकी है. एकतरफ पिछले मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी जीत की लय वापस पाने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ अपने पिछले हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ को पटखनी दे चुकी दिल्ली की टीम यह मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच इस ग्राउंड पर ही खेला था और वह मैच दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था. उस मैच में दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने शानदार 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था, लेकिन उसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स का उद्देश्य इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना होगा.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक और महत्वपूर्ण पहलू केएल राहुल की वापसी है. राहुल की टीम में वापसी से दिल्ली को अतिरिक्त ताकत मिल सकती है. दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में शानदार जीत के बाद दूसरा मैच हारना एक बड़ा झटका रहा था. दिल्ली और हैदराबाद के बीच पिछले कुछ वर्षों में काफी करीबी मुकाबले हुए हैं, लेकिन दिल्ली को इस बार अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एक नई ऊर्जा की आवश्यकता होगी. मिचेल स्टार्क की अगुवाई में दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखती है, और उनकी चुनौती सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने की होगी.

विशाखापट्टनम में एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें, तो यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. दिल्ली ने इसी ग्राउंड पर 210 रन का पीछा करते हुए पिछले मैच में जीत हासिल की थी. इस बार भी उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी, खासकर दोपहर के समय. इस मैदान पर अब तक कुल 16 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आधे मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और बाकी के मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा हल्का सा भारी रहा है, क्योंकि 9 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मुकाबला जीता है.

मौसम की बात करें, तो अनुमान है कि मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति 17 से 21 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और आर्द्रता 72 से 85 प्रतिशत के बीच हो सकती है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.

दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 13 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 बार दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 207 रन है, जबकि हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 266 रन का स्कोर बनाया है. पिछले कुछ सत्रों में दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन दिल्ली के पास इस बार बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है, जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे. उनकी चुनौती हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने की होगी.

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, क्योंकि दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 मार्च को कौन सी टीम इस रोमांचक मुकाबले में बाजी मारती है.

दोनों टीमों की स्कॉड:

दिल्ली कैपिटल्स की स्कॉड: अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर-बैटर), अक्षर पटेल (कप्तान, बॉलिंग ऑलराउंडर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (बैटर), फाफ डु प्लेसिस (बैटर), समीर रिजवी (बैटर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर-बैटर), आशुतोष शर्मा (बैटिंग ऑलराउंडर), विपराज निगम (बॉलर), मिचेल स्टार्क (बॉलर), कुलदीप यादव (बॉलर), मोहित शर्मा (बॉलर), मुकेश कुमार (बॉलर), करुण नायर (बैटर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर-बैटर), त्रिपुराना विजय (बैटिंग ऑलराउंडर), दर्शन नालकंडे (बॉलिंग ऑलराउंडर), दुष्मंथा चमीरा (बॉलर), केएल राहुल (विकेटकीपर-बैटर), टी नटराजन (बॉलर), अजय जादव मंडल (बॉलिंग ऑलराउंडर), मनवंत कुमार (बॉलिंग ऑलराउंडर), और माधव तिवारी (बॉलिंग ऑलराउंडर).

सनराइजर्स हैदराबाद की स्कॉड: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर-बैटर), पैट कमिंस (कप्तान, बॉलर), ट्रेविस हेड (बैटर), अभिषेक शर्मा (बैटिंग ऑलराउंडर), ईशान किशन (विकेटकीपर-बैटर), नितीश कुमार रेड्डी (बैटिंग ऑलराउंडर), अनिकेत वर्मा (बैटर), अभिनव मनोहर (बैटर), हर्षल पटेल (बॉलर), मोहम्मद शमी (बॉलर), सिमरजीत सिंह (बॉलर), एडम जाम्पा (बॉलर), सचिन बेबी (बैटर), जयदेव उनादकट (बॉलर), जीशान अंसारी (बॉलर), वियान मुल्डर (बॉलिंग ऑलराउंडर), कामिंदु मेंडिस (बैटिंग ऑलराउंडर), राहुल चाहर (बॉलर), अथर्व तायडे (बैटर), ईशान मलिंगा (बॉलर).

पीएसएम