नई दिल्ली, 22 अप्रैल . आईपीएल 2025 में महंगे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन सीजन में अपने बल्ले से रंग जमाने में फेल नजर आए हैं.
आईपीएल में अब तक कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं और लगभग टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. लेकिन, आईपीएल के इस सीजन में करोड़ों रुपये के यह भारतीय खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं. जिससे इनकी टीम को भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है.
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा. टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. पंत ने 9 मैच की 8 पारियों में 106 रन बनाए. इस सीजन पंत के बल्ले से एकमात्र हाफ सेंचुरी आई. वह अब तक टूर्नामेंट में 8 चौके और पांच छक्के ही लगा पाए हैं.
आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर खिसक चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही है. अय्यर को जिस भरोसे के साथ टीम मैनेजमेंट ने 23.75 करोड़ में खरीदा. अय्यर उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. अय्यर ने 8 मैच की 8 पारियों में कुल 135 रन बनाए. अय्यर के बल्ले से एक मात्र स्कोर 60 रन का आया. वह कई अहम मैचों में टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए.
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद खामोश हो गया है. पूर्व मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाते हुए 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा. लेकिन, ईशान अपनी बल्लेबाजी से लगातार अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश ही कर रहे हैं.
ईशान ने सात मैच की सात पारियों में 138 रन बनाए. अगर पहले मैच का पारी को इससे अलग कर दिया जाए तो किशन के बल्ले से छह मैचों में सिर्फ 32 रन ही निकले. ईशान किशन की खराब फॉर्म के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को भी नुकसान हो रहा है. हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.
–
डीकेएम/आरआर