![]()
बीजिंग, 19 नवंबर . शीत्सांग Government ने 18 नवंबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) के दौरान अब तक पूरे प्रदेश में जल संरक्षण कार्यों पर 40.338 अरब युआन का निवेश किया जा चुका है.
Government को उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक निवेश की यह राशि 42.309 अरब युआन तक पहुंच जाएगी. वर्तमान में पूरे प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के कुल 150 जलाशयों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 4.38 अरब घन मीटर है.
शीत्सांग के जल संसाधन विभाग के उपनिदेशक शी छ्यू ने जानकारी दी कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जल संरक्षण निवेश में 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) की तुलना में 9.128 अरब युआन की वृद्धि दर्ज की गई है. पूरे क्षेत्र में नवनिर्मित जलाशयों की क्षमता 58.8 अरब घन मीटर और नई जल संरक्षण परियोजनाओं की जल आपूर्ति क्षमता 19.9 करोड़ घन मीटर है.
इसके अलावा, 8 मध्यम आकार के जलाशयों के निर्माण, 8 पुराने जलाशयों के सुदृढ़ीकरण और 41 छोटी व मध्यम आकार की नदियों के प्रबंधन जैसी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कुल 2.834 अरब युआन की धनराशि का उपयोग किया गया है.
रिपोर्टों के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान शीत्सांग में निर्मित बड़े और मध्यम आकार के जलाशयों ने व्यापक लाभ पहुंचाए हैं. इन परियोजनाओं ने न केवल जल आपूर्ति और सिंचाई को सुगम बनाया है, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन और बाढ़ नियंत्रण जैसे कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे क्षेत्र में बहुआयामी विकास सुनिश्चित हुआ है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/