ओडिशा में सड़क हादसे में भाजपा के दो नेताओं की मौत, जांच जारी

संबलपुर, 6 जनवरी . ओडिशा के संबलपुर जिले में रविवार को एक डंपर ने भाजपा के दो नेताओं के वाहन को टक्कर मार दी. इसमें उनकी मौत हो गई.

मृतकों की पहचान भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है. दोनों पूर्व विधायक नौरी नायक के करीबी सहयोगी थे.

यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में काटापाली ओवरब्रिज के पास रविवार रात करीब 1.30 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से कार को टक्कर मार दी.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि दोनों भाजपा नेताओं की मौत हो गई. इस बीच पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कार को ट्रक ने कई बार टक्कर मारी, इससे संदेह और गहरा हो गया है.

भाजपा नेताओं की मौत पर उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने कहा कि जांच जारी है और पारदर्शी तरीके से की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और संबलपुर एसपी जल्द ही निष्कर्षों का खुलासा करेंगे.

आईजी लाल ने इस बात पर जोर दिया कि सच्चाई सामने आएगी और पुलिस पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

वहीं संबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि घटना का जो वीडियो फुटेज हमने एकत्र किया है, उससे पता चलता है कि डंपर ने जानबूझकर कार को टक्कर मारी थी. इसलिए हमने बीएनएस की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. हम अन्य साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं.

एकेएस/