नई दिल्ली, 15 अप्रैल . चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है. इस पर दिल्ली में कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जांच से हमें दिक्कत नहीं. लेकिन, आप सबके हेलीकॉप्टर की जांच कीजिए.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन, चुनाव आयोग ऐसे ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर को चेक करे. चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है, जिसके अधीन इस समय कानून-व्यवस्था है. ‘सांच को आंच नहीं’, आप चाहे कितनी भी जांच कर लीजिए.
चुनाव आयोग से जुड़ी टीम ने सोमवार को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की जांच की थी. हेलीकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद फ्लाइंग स्क्वाड ने तलाशी ली. राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां उनकी प्रचार सभाएं हैं. राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है.
इसी बीच सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया कि उसने देश में लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक जब्ती की है. प्रवर्तन एजेंसियों ने बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड 4,650 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है. 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान होने से पहले ही धनबल के खिलाफ चुनाव आयोग ने 4,650 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.
यह जब्ती 2019 में पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त 3,475 करोड़ रुपये से भी अधिक है. गौरतलब है कि 45 प्रतिशत जब्ती ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है. व्यापक योजना, सहयोग बढ़ाने और एजेंसियों की एकीकृत निरोध कार्रवाई, सक्रिय नागरिक भागीदारी और प्रौद्योगिकी के जुड़ाव से जब्ती संभव हुई है.
–
जीसीबी/एबीएम