गुरुग्राम, 13 मार्च . गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गुरुग्राम से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इनके पास से सात कार बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक, इन चोरों ने पिछले एक साल में गुरुग्राम और दिल्ली से आधा दर्जन कार बरामद की है.
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने आरोपियों की पहचान सुनील कुमार और अमित कुमार जांगिड़ के रूप में की है.
दहिया ने कहा, “अपराधी वाहन को चोरी कर उसे राजस्थान में ले जाते थे और अपने दूसरे साथी को एक लाख रुपए में बेच देते थे. आरोपियों ने कार चोरी करने से पहले डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले उपकरण का इस्तेमाल किया और कार का जीपीएस भी जाम कर दिया.”
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सुनील के खिलाफ दिल्ली और गुरुग्राम में केस दर्ज किया है. सात वाहनों में से चार गुरुग्राम में चोरी किए गए थे और बाकी के तीन दिल्ली में.
–
एसएचके/