पंजाब में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 28 जून . पंजाब पुलिस ने झारखंड से संचालित होने वाले सबसे बड़े अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर 66 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर लिखा, “फाजिल्का पुलिस ने झारखंड से संचालित सबसे बड़े अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य अपराधी को गिरफ्तार किया और 66 किलोग्राम अफीम जब्त की. हमने वित्तीय लेन-देन का बारीकी से पता लगाया, जिसके बाद 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके 42 बैंक खातों में 1.86 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए.”

डीजीपी ने आगे लिखा, “आरोपियों के और संपर्क के बारे में जांच जारी है.”

उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पंजाब पुलिस ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर राज्य में 10 ठिकानों पर 83 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन, 10,000 किलोग्राम पॉपी हस्क, 100 किलोग्राम गांजा, 4.52 लाख पिल्स और कैप्सूल नष्ट किए.

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से पुलिस ने अब तक कम से कम 2,700 किलोग्राम हेरोइन, 3,450 किलोग्राम अफीम, 1.77 लाख किलोग्राम पॉपी हस्क, 1.40 करोड़ पिल्स और टैबलेट और दो लाख इंजेक्शन नष्ट किए हैं.

पीके/