बलूचिस्तान में फिर से इंटरनेट ठप, 24 घंटे के लिए ब्लैकआउट का आदेश

क्वेटा, 31 अक्टूबर . बलूचिस्तान की Government ने क्वेटा में ‘असामान्य और गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति’ के कारण Friday को मोबाइल डेटा सर्विस को निलंबित कर दिया. स्थानीय मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार यह निलंबन 24 घंटे के लिए किया गया है.

Pakistan के प्रमुख दैनिक ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार Thursday को भेजे गए एक पत्र में, बलूचिस्तान Government ने Pakistan के गृह मंत्रालय से मोबाइल डेटा सर्विस को निलंबित करने का आदेश दिया.

बलूचिस्तान की Government ने अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को 31 अक्टूबर को क्वेटा में 3जी/4जी इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का निर्देश दिया जाए.

पत्र में कहा गया है, “कानून-व्यवस्था की स्थिति और खतरे की आशंकाओं के कारण, क्वेटा जिले में 3जी और 4जी सेवाओं को बंद करना आवश्यक है.”

इससे पहले बलूच Government ने अगस्त में ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला देते हुए मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित किया था. हालांकि, बलूचिस्तान उच्च न्यायालय (बीएचसी) ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल बहाल करने का आदेश दिया था. इसके ठीक दो महीने बाद फिर से बलूचिस्तान में 24 घंटे के लिए सेवा निलंबित की गई है.

अगस्त में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के कारण बलूचिस्तान में शिक्षा, ऑनलाइन व्यवसाय और मीडिया रिपोर्टिंग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अधिकारियों ने कहा था कि यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिशों पर, खासकर Pakistan में राष्ट्रीय दिवस समारोहों के आसपास बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया था.

द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों, व्यवसायियों, पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों ने Government के इस फैसले की आलोचना की थी. ऑनलाइन कक्षाओं में जुड़े छात्रों ने कहा था कि वे डिस्कशन में शामिल नहीं हो पा रहे थे और न ही असाइनमेंट जमा कर पा रहे थे. ग्रामीण इलाकों में स्थिति ज्यादा गंभीर थी, जहां छात्रों के पास पहले से ही सीमित शैक्षिक संसाधन हैं.

क्वेटा, तुर्बत, खुजदार और पंजगुर के फ्रीलांसरों और उद्यमियों ने बताया था कि इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के कारण उनकी आजीविका ठप हो गई. एक व्यवसायी ने कहा, “हमारा पूरा काम इंटरनेट पर निर्भर करता है. इस बंद ने हमें वित्तीय संकट के कगार पर ला खड़ा किया है.”

केके/एबीएम