कुरुक्षेत्र/New Delhi, 21 जून . 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ हो चुका है. देश से लेकर विदेशों तक में लोग योगासन करते देखे जा सकते हैं. Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी, Governor बंदारू दत्तात्रेय, सांसद नवीन जिंदल और अन्य लोगों ने योग गुरु स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करते दिखे. सभी कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर जुटे.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को विशेष दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेश वासियों एवं सभी योग साधकों को हार्दिक बधाई! India की ऋषि परम्परा के अमूल्य उपहार योग ने विश्व को मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक उन्नयन की राह दिखाई है. आइए, योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बनें.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की शुरुआत से पहले इसरो ने एक्स पोस्ट में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के तहत इसरो ने अपनी भागीदारी की घोषणा करते हुए कहा, “एक इंसान के स्वास्थ्य और पृथ्वी की देखभाल के बीच गहरा संबंध है. मानसिक और शारीरिक संतुलन भी जरूरी है.”
वहीं, न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर जैसे दुनिया के प्रतिष्ठित चौराहे पर एक जीवंत योग सत्र का आयोजन किया! स्वास्थ्य और एकता के इस उत्साहवर्धक उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इसरो ने सभी लोगों से योग अपनाने की अपील की ताकि स्वस्थ जीवन, मजबूती और एक सतत भविष्य की दिशा में हम मिलकर आगे बढ़ सकें.
बता दें, देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन होगा. Prime Minister Narendra Modi आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.
“योग संगम” के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा स्थलों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार लोग सामूहिक रूप से योग करेंगे. Prime Minister के अलावा, इस मौके पर Government की तरफ से 10 खास कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है जो योग को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे.
पिछले 11 सालों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है. India ने विश्व को योग की जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है.
–
केआर/