अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : सीएम रेखा गुप्ता ने सुनाई अपनी कहानी, ‘पिता की हिम्मत से बढ़ी आगे’

नई दिल्ली, 8 मार्च . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहा कि महिलाओं को हमेशा रोक-टोक का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि जब वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ीं तो उनके परिवार वालों ने एतराज क‍िया, लेकिन उनके पिता ने उनका साथ दिया और वह आगे बढ़ी.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा आसान नहीं थी. जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया, तो मां ने मना कर दिया, लेकिन पिता ने उनका हौसला बढ़ाया. उनके पिता ने कहा कि चुनाव शब्द ही अपने आप में बड़ा है, इसे लड़ने दो. इसी विश्वास के साथ उन्होंने डूसू का अध्यक्ष पद जीता.

उन्होंने कहा कि शादी के बाद, जब पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त थीं, तो राजनीति से दूरी बन गई, लेकिन संगठन ने उन्हें ढूंढा और समाज के लिए काम करने का आग्रह किया. पहले उन्हें संकोच था, क्योंकि उनके परिवार में राजनीति की परंपरा नहीं थी, लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी ही थी, जिसने एक साधारण परिवार की बेटी को आगे बढ़ने का मंच दिया.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान समृद्धि योजना पर कैबिनेट बैठक के बाद मुहर लगाई है. आज मैं सभागार में आई तो बहुत भावुक थी. इस महिला दिवस का यह सबसे बड़ा उपहार है. पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया, लेकिन हम आपकी अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि दिल्ली में बहनों से किया वादा पूरा किया जाएगा.

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला सम्मान योजना लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत अब दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये देने का वादा किया था.

डीएससी/