उदयपुर (Udaipur) . कला और संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से राजस्थान (Rajasthan) ललित कला अकादमी, जयपुर Jaipur (jaipur) तथा कामन कला संस्थान का साझा अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर मंगलवार (Tuesday) को उदयपुर (Udaipur) शहर के नजदीक स्थित बडंगा में प्रारंभ हुआ.
इस शिविर में मूर्तिकार सीपी चौधरी उदयपुर (Udaipur), जोर्ग वॉन बेल्जियम, टैमलीन अफ्रीका, कांति परमार बड़ौदा, भूपत डूडी जोधपुर (Jodhpur) , रेणु बाला कश्यप पंजाब, पत्तिआना वितेपिया कनाडा, शैलेश शर्मा जयपुर Jaipur (jaipur), प्राची अग्रवाल लखनऊ (Lucknow), कुशाग्र जैन बांसवाड़ा (Banswara) , हरनाथ महतो रांची, निलेश सिद्धपुरा गांधीनगर (Gandhinagar) , मनोज कुमार कलोशिया उदयपुर (Udaipur), श्याम सुंदर सुथार बीकानेर (Bikaner)तथा विजेंद्र सिंह देवरा उदयपुर (Udaipur) सहित स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रहेगी.
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ कलाकार सुरेश शर्मा, वरिष्ठ कलाकार एल एल वर्मा, राजस्थान (Rajasthan) साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दूल्हे राम सारण तथा संदीप पालीवाल आदि अतिथि उपस्थित रहे. अतिथियों ने इस प्रकार की गतिविधियों को समाज में कला एवं संस्कृति के विकास के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बताया. 12 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में कला प्रेमियों तथा कलाकारों का द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.