Mumbai , 17 अगस्त . हर साल अगस्त के तीसरे Saturday को अंतरराष्ट्रीय बेघर पशु दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बेघर और घर से निकाले या त्यागे गए पशुओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके लिए स्थायी समाधान ढूंढना है. इस खास विषय पर कई बॉलीवुड सितारे बेजुबानों के लिए आवाज उठाते हैं और उनकी मदद के लिए आगे आते हैं. इनमें ‘दबंग’ गर्ल के नाम से लोकप्रिय सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन समेत कई सितारे शामिल हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से पशु कल्याण को बढ़ावा दिया है.
अभिनेत्री रवीना टंडन पशु प्रेमी के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय बेघर पशु दिवस पर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के साथ मिलकर Mumbai में मानसून की बारिश में फंसे सड़क पर रहने वाले सात कुत्ते के बच्चों (पिल्लों) को गोद लिया. रवीना पहले से ही दो भारतीय कुत्तों और एक शेल्टर से गोद लिए कुत्ते की देखभाल करती हैं. वह कहती हैं, “सड़कों पर संघर्ष कर रहे कुत्ते को घर या आश्रय देना उनके लिए अनमोल तोहफा और हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है.
अभिनेता जॉन अब्राहम न केवल अपनी फिटनेस और एक्टिंग के लिए बल्कि पशु प्रेम के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर आवारा कुत्तों और बिल्लियों को गोद लिया और पेटा के अभियानों का समर्थन किया. जॉन पशुओं के हित में चलने वाले कई अभियानों का भी हिस्सा रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने अपने एनजीओ के माध्यम से Mumbai में बेघर पशुओं के लिए कई कैंप आयोजित किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि लोग शेल्टर से पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और बेसहारा और त्यागे गए पशुओं का सहारा बनें. अनुष्का ने बताया था कि पशुओं के कल्याण के लिए दलाई लामा के शब्दों से उन्हें प्रेरणा मिली है.
जैकलीन फर्नांडिज भी बेघर पशुओं के लिए कई अभियानों का हिस्सा रही हैं और पेटा के साथ मिलकर जागरूकता भी फैलाई. वह अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ तस्वीरें साझा करती हैं और लोगों को जिम्मेदार पेट ओनरशिप के लिए प्रोत्साहित करती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा Mumbai के शेल्टर्स में बेघर पशुओं के लिए भोजन और चिकित्सा सहायता अक्सर प्रदान करती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर बेघर पशुओं की कहानियां साझा करती हैं, जिससे लोग गोद लेने के लिए प्रेरित हों.
–
एमटी/एएस