उत्तराखंड : ‘ऑपरेशन कालनेमि’ से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार

देहरादून, 26 जुलाई . उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान साधु-संतों के वेश में आए बहरूपियों को पकड़ने के लिए धामी Government ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया. अब इस ऑपरेशन के माध्यम से देहरादून Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय धर्मांतरण साजिश का खुलासा हुआ है. इस साजिश के तार Pakistan और Dubai तक से जुड़ रहे हैं.

देहरादून Police ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहा था.

इस गैंग के तार Pakistan और Dubai से जुड़े पाए गए हैं. रानीपोखरी निवासी एक युवती की शिकायत पर शुरू हुई जांच में सामने आया कि social media के जरिए युवतियों से दोस्ती की जाती थी, फिर कुरान की ऑनलाइन तालीम दी जाती थी. इसके बाद पहचान छिपाकर संपर्क करने वाले युवक दिल्ली में निकाह का दबाव बनाते थे.

Police ने इसी सिलसिले में बरेली निवासी एक अन्य युवती का भी रेस्क्यू किया है. अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल रशीद, अब्दुल सत्तार, आशया उर्फ कृष्णा और महेंद्र उर्फ प्रेमपाल सिंह शामिल हैं.

Police के मुताबिक, गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है और जांच अभी जारी है.

इस पूरे घटनाक्रम से बाहर निकली युवती ने समाज से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को धर्म के प्रति सही जानकारी दी जानी चाहिए और माता-पिता को उनके साथ संवाद बनाए रखना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना बेहद जरूरी है ताकि कोई उन्हें गुमराह न कर सके.

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, “कुछ समय पहले आगरा Police ने धर्मांतरण का एक केस ट्रैक किया था, जिसमें एक गिरफ्तारी अब्दुल रहमान की देहरादून से हुई थी. हमारी स्पेशल टीम अब्दुल रहमान के सभी social media आईडी को खंगाल रही थी, जिसमें एक पीड़िता का पता चला, जो इस धर्मांतरण के जाल में फंस गई थी. इस मामले की जांच की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.”

एससीएच/एबीएम