New Delhi, 30 सितंबर . चाय के बाद कॉफी ज्यादातर लोगों की हॉट ड्रिंक में पहली पसंद होती है. 1 अक्टूबर को हर साल इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है. खासतौर से ऑफिस वाले लाइफस्टाइल में कॉफी का चलन काफी बढ़ गया है. आइए जानते है कि इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने के पीछे की मान्यता क्या है.
इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने का मकसद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मानित करना है. इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने के बहाने से हर साल इस दिन कॉफी से जुड़े व्यवसायियों और इसकी खेती करने वाले किसानों की सराहना की जाती है. बता दें, लंदन में अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की स्थापना 1963 में की गई थी. इस संगठन का काम है कि यह कॉफी और रणनीतिक दस्तावेज के विकास से जुड़े मामलों को देखे.
इस संगठन ने 1 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल कॉफी डे मनाने का ऐलान किया था. इससे पहले स्थानीय स्तर पर इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता रहा है. चीन में पहला इंटरनेशनल कॉफी डे 1997 में मनाया गया. इसके बाद नेपाल में 17 नवंबर 2005 को मनाया गया. इसके बाद से दुनिया के कई देशों में इसे मनाया जाने लगा.
कॉफी का उत्पादन ज्यादातर लैटिन अमेरिका, सब सहारा, अफ्रीका, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे गर्म जगहों पर होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17वीं शताब्दी में ईस्ट इंडिया कंपनी और डच ईस्ट इंडिया कंपनी कॉफी की सबसे बड़ी खरीदार बनी.
कॉफी के उत्पादन में India छठे स्थान पर है. अगर स्वाद की बात करें, तो India की कॉफी का टेस्ट और इसकी क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है. कॉफी का हमारे सेहत पर काफी अच्छा असर पड़ता है.
हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर इंसान को कॉफी अच्छी लगे, या उसे पीने से फायदा हो. लेकिन आमतौर पर कॉफी से शरीर में मौजूद फैट कम करने में मदद मिलती है. आज के समय में वजन और फैट कम करना ट्रेंड में है. इसलिए ज्यादातर लोग खासकर युवा, कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं.
कॉफी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है. इसके अलावा, यह आपको इंस्टेंट एनर्जी भी देती है. कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के खतरे को कम करते हैं. इसके अलावा, यह आपके डाइजेशन में सुधार करता है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि कॉफी का असर हर व्यक्ति के शरीर पर एक समान हो. इसलिए अपनी सेहत देखें और अगर कोई परेशानी है, तो डॉक्टरों की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें.
कॉफी बीन्स अरेबिका, रोबस्टा, लिबरिका और एक्सेला समेत कई प्रकार के हैं. इसके साथ ही पेय वाली कॉफी में एक्सप्रेसो, अमेरिकानो, कैपुचिनो, लाते, मोचा, मैकियाटो, लंगो और रिस्ट्रेटो समेत अन्य कई प्रकार के होते हैं.
—
कनक/एएस