एनसीआर में अगले एक हफ्ते जारी रहेगी रुक-रुककर बारिश, तापमान में आएगी गिरावट

नई दिल्ली, 10 सितंबर . दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा. एनसीआर में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा.

एनसीआर में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं. बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो जाता है. लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है.

मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है. जिससे गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. जबकि अगले दिन अधिकतम तापमान में 33 डिग्री पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. इसके बाद 12 और 13 सितंबर को अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी और 31 डिग्री पहुंच जाएगा. 12 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 और 13 सितंबर को 23 डिग्री पहुंच जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

गौरतलब है कि तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं.

दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर तेज बारिश के दौरान जलजमाव देखने को मिला है.

पीकेटी/एफजेड