दिल्ली: द्वारका में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

New Delhi, 23 अगस्त . दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल टीम ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए Haryana से दिल्ली लाई जा रही 2850 क्वार्टर (57 पेटी) शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान रौनक (पुत्र युद्धवीर सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, Haryana) के रूप में हुई है. Police ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई होंडा सीआरवी कार भी जब्त कर ली है.

Police के अनुसार, आरोपी रौनक Haryana में बिक्री के लिए आरक्षित शराब को दिल्ली में अवैध रूप से सप्लाई कर रहा था. उसे 14 अगस्त को द्वारका जिले के नजफगढ़-ककरोला रोड स्थित गंदा नाला इलाके में पकड़ा गया. उसके खिलाफ थाना नजफगढ़ में First Information Report दर्ज की गई है, जो दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा के तहत दर्ज की गई है.

इस कार्रवाई का नेतृत्व द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर किया गया. स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक होंडा सीआरवी कार में Haryana से दिल्ली शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें हेड constable विजेंद्र, एचसी जगदीश चंद, एचसी आदेश कुमार, डीवीआर/एचसी अजय कुमार, constable प्रदीप और constable रवि शामिल थे. टीम ने एसीपी ऑप्स रामअवतार की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पूछताछ में रौनक ने बताया कि वह बेरोजगार है और जल्दी पैसे कमाने की चाह में यह अवैध धंधा कर रहा था. वह पहले से नशे का आदी भी है और लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था.

Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस नेटवर्क के जरिए शराब की आपूर्ति कर रहा था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं. बरामदगी में 57 पेटी (2850 क्वार्टर) Haryana में बिक्री हेतु अवैध शराब और एक होंडा सीआरवी कार शामिल हैं.

एसएचके/केआर