Bhopal , 23 अगस्त . Madhya Pradesh में कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के बयानों पर प्रदेश Government में मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोला है.
Madhya Pradesh Government के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर महिलाओं, हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया.
उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वास सारंग ने कहा, “यह कांग्रेस की हताशा है. जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है. लोकतंत्र में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की अपनी मर्यादाएं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ब्यूरोक्रेट्स पर दबाव बनाकर और उनका अपमान करके अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिश करते हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के ‘लाडली बहना’ योजना को लेकर दिए गए बयान से सियासी हंगामा मचा हुआ है. भाजपा महिला मोर्चा ने उनके खिलाफ सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं विश्वास सारंग ने कहा, “महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की परंपरा का हिस्सा रहा है. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना ही नहीं आता है? सबसे दुखद बात यह है कि पार्टी का रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी के हाथ में है. इसके बावजूद, कांग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से महिलाओं का अपमान करते रहते हैं. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अब कहां हैं? कांग्रेस नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.”
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस होगी, वहां सनातन का अपमान होगा. हिंदू देवी-देवताओं और धर्मस्थलों का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इटली के संस्कारों में पला यह दल ऐसी हरकतें करता रहेगा, लेकिन सनातन संस्कृति उनके दुष्प्रचार से कभी बदनाम नहीं होगी.”
–
एकेएस/पीएसके