ग्रेटर नोएडा: साफ-सफाई न होने पर कॉन्ट्रैक्टर पर दो लाख का जुर्माना, एक हफ्ते में काम सुधारने का निर्देश

ग्रेटर नोएडा, 27 मई . ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) लक्ष्मी वीएस ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक-थ्री के अंतर्गत ट्वॉय सिटी, हबीबपुर और डेरीन गांव का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने छह प्रतिशत आवासीय भूखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था पाई गई, जिसके चलते उन्होंने संबंधित फर्म बिमलराज कॉन्ट्रैक्टर पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

एसीईओ ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि यदि एक सप्ताह के भीतर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो न केवल कॉन्ट्रैक्टर फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, बल्कि सफाई उपनिरीक्षक और सुपरवाइजर की सेवाएं भी समाप्त कर दी जाएंगी.

इसके साथ ही उन्होंने दोनों अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश भी दिए हैं. लक्ष्मी वीएस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर अधिकारी नियमित तौर पर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति पर नजर रखी जा सके.

इसी क्रम में उन्होंने इकोटेक-थ्री क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां कई जगहों पर कूड़ा पड़ा हुआ मिला और नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था नदारद थी. निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने स्थानीय प्राधिकरण कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित और स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस सख्त रुख से न सिर्फ सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, बल्कि यह संदेश भी दिया गया है कि सार्वजनिक हित के मामलों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/डीएससी