कोलकाता (Kolkata) . कलकत्ता हाई कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश पुलिस (Police) को दिये हैं. इससे पहले हसीन जहां के वकील आशीष चक्रवर्ती ने कहा कि सोशल मीडिया (Media) पर जारी पोस्ट को लेकर उन्हें धमकी मिली है. इस मामले को लेकर उन्होंने कोलकाता (Kolkata) पुलिस (Police) में शिकायत भी दर्ज कराई है. आशीष चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि पुलिस (Police) ने उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
हसीन जहां के वकील के इस आरोप पर राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता अमितेश बनर्जी ने कहा कि पुलिस (Police) ने शिकायत के बाद एफआईआर (First Information Report) दर्ज कर ली है. पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. अदालत ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि पुलिस (Police) यह तय करे कि याचिकाकर्ता के जीवन और उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे. हाई कोर्ट ने पुलिस (Police) को यह भी निर्देश दिया कि हसीन जहां की शिकायत पर अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, उसकी एक रिपोर्ट चार सप्ताह के अंदर कोर्ट में पेश करें.