भोपाल, 3 मार्च . मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के चलते बड़े पैमानें पर फसलों को नुकसान हुआ है. मुख्मयंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को हुई असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हाल ही में कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के दृष्टिगत सर्वेक्षण सहित प्रभावित किसानों को राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए.
डॉ. यादव को किसानों ने अतिवर्षा तथा ओलावृष्टि से आंशिक नुकसान की जानकारी दी है. प्रदेश में कुछ स्थानों से अतिवर्षा से फसलों के कुछ नुकसान के समाचार मिले हैं.
–
एसएनपी/एसजीके